योगी के मंत्री ने CBI मामले पर विपक्ष पर साधा निशाना कहा-भ्रष्टाचार का राजनीतिकरण ना करें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 01:00 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा(Shrikant Sharma) ने सपा, बसपा और कांग्रेस(SP-BSP-CONGRESS) को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे ‘भ्रष्टाचार का राजनीतिकरण’नहीं करें। शर्मा ने सीबीआई(CBI) द्वारा खनन घोटाले के सिलसिले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव(AKHILESH YADAV) से पूछताछ की संभावनाओं को लेकर आई खबरों पर बसपा सुप्रीमो मायावती(MAYAWATI) और सपा नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,‘‘उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इसमें जांच शुरू हुई है इसलिए एजेंसियों को सहयोग करें। भ्रष्टाचार का राजनीतिकरण ना करें ।‘‘

 सपा,बसपा और कांग्रेस को‘भ्रष्टाचार का काकटेल’बताते हुए शर्मा ने कहा कि जो आरोप लग रहे हैं, उनका स्पष्टीकरण देश और प्रदेश की जनता को देना चाहिए। आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के लोगों को दस फीसदी आरक्षण के कैबिनेट के फैसले का स्वागत करते हुए शर्मा ने कहा कि सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद को संकल्पित है।  

Ruby