पैन नंबर के जरिए शातिर ने उड़ाया रिटायर रेल कर्मचारी का आयकर रिफंड

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 01:10 PM (IST)

इलाहाबादः इलाहाबाद के एक अज्ञात साइबर अपराधी ने पूर्व रेलकर्मी का पैन नंबर हासिल कर उनके 4 साल के आयकर रिफंड का भुगतान करा लिया है। पीड़ित ने कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है।

पैन नंबर के जरिए आयकर रिटर्न दाखिल कर उड़ाया रिफंड 
जीरो रोड निवासी सुभाष चंद्र बाजपेई मई 2016 में रेलवे से गार्ड के पद पर रिटायर हुए थे। सुभाष चन्द्र की मानें तो उनका इनकम टैक्स वेतन से कटता था। जिसका फार्म 16 रेलवे की ओर से उन्हें मिल जाता था। सुभाष ने पिछले 4 वित्तीय वर्षों में आयकर कटौती के बाद रिटर्न दाखिल नहीं किया था। इसी बीच वह रिटायर हो गए।

रिटायर होने के बाद सुभाष ने ऑनलाइन आयकर विवरण चेक किया तो उन्हें जोर का झटका लगा। पता चला कि किसी ने उनके पैन नंबर के जरिए आयकर रिटर्न दाखिल करके चार साल का रिफंड ले लिया है। यह खेल किसने और कैसे किया, इसका पता नहीं चल सका।

अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
फिलहाल शातिर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद कोतवाली में केस दर्ज हुआ। कोतवाली पुलिस ने बताया कि नागपुर में ट्रांजेक्शन हुआ है। इसकी जांच की जा रही है।