सफेद ड्रेस ना पहनने की मासूम छात्रा को मिली ऐसी सजा, टूट गया हाथ

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 12:04 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरगनगर में एक शिक्षक द्वारा बच्ची से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां चौथी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को शिक्षक ने सिर्फ इसलिए पीट दिया कि वह 2 अक्टूबर को सफेद ड्रेस नहीं पहनकर आई। इस पर गुस्साए शिक्षक ने बच्ची को पीट-पीट पर उसका हाथ तोड़ दिया। 

मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में स्थित सैंट जॉन्स पब्लिक स्कूल का है। यहां स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने 2 अक्टूबर को सफेद ड्रैस नहीं पहनी थी। जिसके चलते स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर डाली। प्रधानाध्यापक ने बच्ची की इतनी पिटाई की कि उसका हाथ टूट गया। 

जिसके बाद बच्ची ने परिजनों को आपबीती बताई। बच्ची के गुस्साए परिजनों ने पुलिस थाने में आरोपी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पीड़ित बच्ची के परिजनों ने एसएसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। 

Tamanna Bhardwaj