शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने की मायावती से मुलाकात, सरकार बनने पर आयोग गठित करेगी BSP ​​​​​​​

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 09:28 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्तविहीन प्रबन्धक एवं शिक्षक महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से मुलाकात की। बसपा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल से मिलने पर व इनकी सभी मांगों को सुनने के बाद पार्टी अध्यक्ष मायावती ने उनकी समस्याओं को गम्भीरता से लिया और कहा कि बसपा की सरकार बनने पर एक आयोग गठित किया जायेगा तथा इनकी सभी जायज मांगों का स्थायी हल निकाला जायेगा।

बसपा द्वारा बयान में कहा गया कि खासतौर पर जो पात्र शिक्षक एवं कर्मचारी इन स्कूलों में कार्य करते हैं उन्हें सम्मानजनक मानदेय की व्यवस्था की जायेगी तथा इनकी सेवा नियमावली भी बनायी जायेगी।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi