स्कूल का दरवाजा खोलते ही चौक पड़े टीचर, अंदर था खतरनाक मंजर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 03:47 PM (IST)

बहराइचः बहराइच में रिसिया ब्लॉक के एक प्राइमरी स्कूल में टीचर उस समय सकते में आ गए जब उन्होंने अपने कक्ष का दरवाजा खुलवाया तो देखा कि उनके कुर्सी के बगल ही एक सांप बैठा हुआ था। जिसको देखकर पहले तो उन्होंने उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन जब सांप टस से मस नहीं हुआ तब उन्होंने प्रधान को बुलवाया। लगभग आधे घंटे बाद उसे कड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर नहर में छोड़ दिया गया। तब जाकर बच्चों की पढ़ाई शुरू हो सकी।

रिसिया ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालय टेपरी प्राइमरी स्कूल है। जहां पर गांव के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। सुबह हल्की बारिश हो रही थी। प्राइमरी स्कूल के टीचर रहीस अहमद सिद्दकी स्कूल पहुंचे और स्कूल के सभी दरवाजे खुलवाए। तभी उनकी नजर एक कक्ष में कुर्सी के बगल में पड़ी जहां एक बड़ा सा सांप बैठा हुआ था। उसे पहले किसी तरह भगाने का प्रयास किया लेकिन वो वहां से नहीं हटा।

दस मिनट तक जब वो नहीं गया तब प्रधान को बुलवाया गया। प्रधान अपने साथ 2 लोगों को लेकर आए। जिन्होंने अपने प्रयास से सांप को स्कूल कक्ष से बाहर निकाला और पास के ही एक नहर में छोड़ आए। तब जाकर स्कूल के टीचर ने राहत की सांस ली।