शिक्षक ने स्कूल में नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़ः कई दिनों तक मामले को दबाए रही पुलिस, विरोध के बाद दर्ज की रिपोर्ट
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 06:57 PM (IST)

बरेली: सीबीगंज क्षेत्र के स्कूल में एक शिक्षक ने छात्रा के साथ बंद कमरे में छेड़छाड़ की। विरोध करने पर छात्रा को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना को कॉलेज प्रबंधक, प्रधानाचार्य और थाना पुलिस कई दिनों तक दबाए रही। भीम आर्मी ने जब आंदोलन की चेतावनी दी तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
परीक्षा खत्म होने के बाद शिक्षक ने पीड़िता को कालेज में रोक, फिर की छेड़छाड़
एक गांव की किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी गांव के इंटर कालेज में सातवीं कक्षा की छात्रा है। वह 4 सितंबर को टेस्ट देने विद्यालय गई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद शिक्षक नरेश पाल ने उसे विद्यालय में ही रोक लिया और उसे एक कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसे धमकी दी और मारपीट की। इसी बीच प्रधानाचार्य समेत अन्य शिक्षक भी वहां आ गए। स्कूल की साख की खातिर मामले को लगभग 12 दिन तक दबाकर रखा गया। किशोरी के परिजनों पर फैसले के लिए दबाव बनाया जाता रहा। यह मामला जब भीम आर्मी के पदाधिकारियों को पता चला तो उन्होंने आंदोलन की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्जः पुलिस
इंस्पेक्टर अपराध सीबीगंज सर्वेश कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अध्यापक को नोटिस जारी हो चुका हैः प्रधानाचार्य
परधौली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामपाल गंगवार से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी अध्यापक नरेश पाल के खिलाफ मैनेजमेंट को बता दिया है। वहां से अध्यापक को नोटिस जारी हो चुका है।