69 हजार शिक्षक भर्ती की जांच हाईकोर्ट के जज से कराई जाए: रामगोविन्द चौधरी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 11:55 AM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने योगी सरकार पर जम कर हमला बोला है। उन्होंने 69 हजार शिक्षक भर्ती के मामले को उठाते हुए कहा कि इस में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल युवाओं के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि भर्ती घोटाले की जांच कोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाये। उन्होंने बताया कि इस भ्रष्टाचार में बहुत बड़े बड़े का हाथ हो सकता है इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए।  

गौरतलब है कि यूपी के परिषदीय स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती में हुए फर्जीवाड़े पर यूपी सरकार तुरंत एक्शन में आ गई है। मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है।

यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश कुमार द्विवेदी ने फर्जीवाड़े पर कहा कि योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति कर भर्ती प्रक्रिया को रोकने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि इतने साफ-सुथरे ढंग से हुई भर्ती उन्हें पच नहीं रही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है।

 उन्होंने बताया कि शिक्षक भर्ती में लेनदेन शिकायत की गई थी। शिकायत पर केएल पटेल सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षामित्रों की भर्ती रोके जाने पर उन्होंने कहा कि इस मसले पर अभी सुप्रीम कोर्ट ने अभी सरकार का पक्ष नहीं सुना है। सरकार का पक्ष सुनने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static