स्कूल में लाइटर के जरिए बीड़ी सुलगाते शिक्षक का वीडियो वायरल, निलंबित

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 11:14 AM (IST)

सीतापुरः उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सरकारी प्राथमिक पाठशाला में एक शिक्षक को स्कूल परिसर के अंदर धूम्रपान करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि महमूदाबाद स्थित प्राथमिक स्कूल के शिक्षक ओम प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। कक्षा में धूम्रपान करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो में ओम प्रकाश स्कूल में लाइटर के जरिए बीड़ी सुलगाते हुए दिखा है।

शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वीडियो किसने बनाया इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, मगर कक्षा में धूम्रपान करने की अनुमति नहीं है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static