यूपी: अभिलेख चोरी करने के प्रयास करने के आरोपी अध्यापक तथा चपरासी निलंबित

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 02:26 PM (IST)

सिद्धार्थनगरः उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का ताला तोड़कर अभिलेखों की चोरी करने का प्रयास करने के आरोपी सहायक अध्यापक और एक चपरासी को सोमवार को निलंबित कर दिया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह ने बताया कि बलिया जिले के पकड़ी थाने के कणसर गांव निवासी निलंबित अध्यापक विवेक सिंह उसका ब्लॉक के सजनी प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं जबकि महाराजगंज जिले के आनंद नगर कस्बे के निवासी चपरासी योगेंद्र साहनी की ड्यूटी घटना के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ही थी। 

सिंह ने बताया कि फर्जी अभिलेखों के आधार पर जिले में नौकरी कर रहे 38 सहायक अध्यापकों की बर्खास्तगी के बाद कार्यालय का ताला तोड़कर अभिलेखों की चोरी करने का प्रयास करने के सिलसिले में उन्होंने सिद्धार्थ नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें पुलिस ने निलंबित दोनों कर्मचारियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 
 

Tamanna Bhardwaj