कंप्यूटर पूछेगा 10 सवाल, शिक्षक घर बैठे करा सकेंगे ऑनलाइन ट्रांसफर: डिप्टी सीएम

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 11:32 AM (IST)

कानपुर: यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने बताया है कि डिग्री कॉलेज के शिक्षक अगले मई-जून से तबादले की अर्जी ऑनलाइन लगा सकेंगे। वहीं तबादले की सूचना उन्हें मोबाइल फोन पर मिल जाएगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि तय कॉलेज में प्रबंधन को अगले रोज ही नियुक्ति देनी होगी।

बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग को देखते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कुछ रोज पहले ट्रायल के तौर पर प्रदेश के करीब 200 शिक्षकों का तबादला इसी प्रक्रिया के अंतर्गत किया गया था। जिसके सफल होने पर यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू की जा रही है। कॉलेज प्रबंधन यदि शिक्षक को ज्वाइन कराने में मनमानी करती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं कॉलेज की मान्यता तक खत्म की जा सकती है।

चयन पत्र पर निदेशक के डिजिटल हस्ताक्षर होंगे
ऑनलाइन आवेदन के दौरान कंप्यूटर शिक्षक से 10 सवाल पूछेगा। वहीं हर सवाल के लिए 10 अंक तय होंगे। शिक्षक के प्राप्तांक की मेरिट के आधार पर कॉलेज का आवंटन किया जाएगा। इसीक्रम में शिक्षक अपने अंक भी देख सकेंगे। शिक्षक के चयन पत्र पर निदेशक के डिजिटल हस्ताक्षर भी प्राप्त होंगे।

Ajay kumar