स्कूल में पढ़ाई के समय शिक्षक नहीं कर सकेंगे मोबाइल फोन का प्रयोग

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 04:20 PM (IST)

इटावाः उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल में पढ़ाई के समय सुबह साढ़े 8 बजे से 1 बजे तक मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया के इस्तेमाल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।   

मुख्य विकास अधिकारी(सीडीओ) राजा गणपति आर ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्यो को बेहतर करने के लिहाज से मोबाइल फोन के प्रयोग पर सुबह साढ़े 8 बजे से 1 बजे तक पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। यदि ऐसा करते पकड़े गए तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इटावा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक अब स्कूलों में निर्धारित परिधान पहन कर आयेंगे।

उन्होंने बताया कि सीडीओ ने शिक्षकों के लिए परिधान को लेकर जो आदेश जारी किया है। उसका शत प्रतिशत पालन कराया जाएगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे कि उनके ब्लाक में शिक्षक निर्धारित परिधान में ही स्कूल पहुंचें। प्राइमरी शिक्षा को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार हर कोशिश में लगी है। सरकार की मंशा के अनुसार यहां जिले में तैनात अधिकारी भी शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को अलग अलग तरीके अपना रहे हैं।

 

 

Ruby