कुंभ से पहले जागा प्रशासन, गंगा सफाई के लिए गठित की 51 सफाई कर्मियों की टीम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 05:26 PM (IST)

इलाहाबादः संगम नगरी इलाहाबाद में 2019 में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है। संगम किनारे घाटों पर सफाई के लिए प्रशासन ने 51 सफाई कर्मियों की नियुक्ति की है, जिन्हे एक अभियान के तहत जोड़ा गया है। इन सफाई कर्मियों को सरकार की तरफ से साफ-सफाई का सामान भी दिया जा रहा है।

मेला अधिकारी विजय किरण का कहना है कि कुंभ से पहले भी संगम तट की सफाई होनी जरूरी है। देश-प्रदेश और विदेश से श्रद्धालु यहां आते हैं और संगम पर गंदगी देखकर हैरान हो जाते हैं। इसी को ध्यान में रखकर 51 लोगों की टीम गठित की गई है। यह टीम गंगा के तट पर सफाई करेगी, ताकि यहां श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ सके। साथ ही इससे संगम तट की साफ और सुंदर छवि श्रद्धालुओं के सामने पेश होगी। 
 

Deepika Rajput