Meerut News: कलिंग उत्कल एक्सप्रेस से किशोर किडनैप, पीड़ित ने भाई की बरामदगी को लेकर छत्तीसगढ़ के CM से लगाई न्याय की गुहार; ‘4 दिन से भटक रहा हूं’
punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 01:45 AM (IST)
Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से एक किशोर के अपहरण होने का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। किशोर के अपहरण हुए 4 दिन हो गए हैं और उसका भाई लगातार पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटते हुए अपने भाई की बरामदगी की गुहार लगा रहा है लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है, जिसके चलते पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के थाना हसौद के गांव डोगाडी का रहने वाला जयश्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से न्याय की गुहार लगाई है वो भी अपने छोटे भाई की बरामदगी को लेकर। पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है जिसमें वो कह रहा है कि वो अपने 14 वर्षीय भाई गुलशन के साथ बिलासपुर से हरिद्वार जा रहा था। इसी बीच जैसे ही ट्रेन मेरठ पहुंची तो ट्रेन में 4 से 5 युवक चढ़े और मेरठ जिले के सकौती स्टेशन के पास उसके छोटे भाई को लेकर उतर गए। इस घटना से हड़कंप मच गया।
पीड़ित ने जीआरपी को घटना की सूचना दी तो जीआरपी पुलिस ने युवक को आश्वासन दिया कि उसका भाई जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा लेकिन 4 दिन तक पुलिस के चक्कर काटने के बाद भी युवक को कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है। जिसके चलते युवक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।