राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में शर्मनाक घटना, दरोगा और मुंशी पर गिरी गाज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2016 - 06:38 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश में अमेठी के पीपरपुर क्षेत्र में पिछले दिनों सामूहिक बलात्कार के बाद किशोरी की जहर देकर हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने हल्का दरोगा और थाने के मुंशी को डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया।

रेप के बाद किशोरी को खिलाया जहर
गौरतलब है कि गत 19 दिसम्बर को दबंगों ने एक किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार किया था। पकड़े जाने के भय से आरापियों ने किशोरी को जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे उसकी उपचार के दौरान 20 दिसम्बर की सुबह मृत्यु हो गई थी। पीड़िता की मां का आरोप था कि पुलिस ने समय रहते आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की।

क्या कहना है दरोगा पी एन सिंह का?
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घरों को आग लगा दी थी। इस बीच निलंबित दरोगा पी एन सिंह ने बताया कि वह 17 दिसम्बर से अवकाश पर थे। घटना 19 दिसम्बर को हुई थी और थानाध्यक्ष और दीवान खुद ही रवानगी और आमद करते रहे। रवानगी और आमद पर कहीं भी उनके दस्तखत नहीं हैं। थानाध्यक्ष को बचाने के लिए अधिकारियों ने इन्हें बलि का बकरा बनाया है।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें