किशोरी ने मिट्टी का तेल छिड़क कर की आत्महत्या, मां गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2017 - 10:20 AM (IST)

बलिया(उत्तर प्रदेश): बलिया के रमापट्टी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 15 वर्षीय किशोरी ने खुद को आग लगा ली। हैरानी की बात यह कि परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को देने की बजाय लाश को कपड़े में बांधकर बंसवारी में छिपा दिया। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया है। वहीं मृतिका के बहन की तहरीर पर परिजनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मां को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल गांव निवासी राजेश राजभर की पत्नी निराशा ने बीती सुबह अपनी छोटी 15 वर्षीय बेटी गुड़िया से आटा मांगा। वह आटा देने पहुंची तो मां को उसके चलते किसी प्रकार चोट लग गया। पुलिस के अनुसार इसी बात पर महिला ने अपनी पुत्री की पिटाई कर दी। इससे नाराज गुड़िया ने कमरा बंदकर शरीर पर मिट्टी तेल गिराने के बाद आग लगा लिया। परिजन जब तक कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए, किशोरी की मौत हो चुकी थी।

पुलिस का कहना है कि घटना के बाद घरवालों ने लड़की की लाश को कपड़े में बांधकर घर के पीछे बांस के झुरमुटों में छिपा दिया। किसी प्रकार इसकी भनक लगने के बाद एसओ भीमपुरा परमानंद मिश्र मौके पर पहुंच गए तथा लाश को कब्जे में ले लिया। उन्होंने परिजनों से पूछताछ कर पूरे प्रकरण की जानकारी कर ली।

पुलिस ने गुड़िया की बड़ी बहन नंदनी की तहरीर पर मां निराशा देवी, दादा श्रवण राजभर तथा चाचा गणेश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ का कहना है कि लाश छिपाने के अपराध में शामिल निराशा को गिरफ्तार कर लिया गया है।