रायबरेली में तहसील दिवस बना मजाक! अधिकारी फरियादों की सुनवाई में थे व्यस्त, जिम्मेदार कर्मचारी रील देखने और सोने में थे मस्त
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 02:34 PM (IST)

Raebareli News, (शिवकेश सोनी): रायबरेली में शनिवार को उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सदर तहसील दिवस में अधिकारी-कर्मचारी लापरवाह दिखे। तहसील दिवस के अवसर पर जहां एक ओर जिम्मेदार अधिकारी फरियादियों की फरियाद सुनते नजर आए वहीं उच्चाधिकारियों के सामने राजस्व विभाग के कर्मचारी अपने टेबल पर सोते हुए और मोबाइल में रील देखते हुए कैमरे में कैद हो गए।
कर्मचारी अपनी टेबलों पर सोते हुए और रील को देखते कैमरे में कैद
बता दें कि कल शनिवार को सदर तहसील में तहसील दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी, सदर तहसीलदार, नायाब तहसीलदार व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इस बीच क्षेत्र से आई हुई राजस्व विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्रों की जनसुनवाई चल रही थी वहीं दूसरी ओर तहसील दिवस में मौजूद राजस्व विभाग के कर्मचारी अपनी टेबलों पर सोते हुए और रील को देखते हुए मीडिया के कैमरे में कैद हो गए। ऐसे लापरवाह कर्मचारियों का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
लापरवाह कर्मचारियों में नहीं रहा खौफ
वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां एक ओर उच्च अधिकारी जिम्मेदारी से लोगों की फरियादों को सुन रहे थे वहीं बिना खौफ के कर्मचारी रील देखने और सोने में व्यस्त दिखे। यह कोई पहला मामला नहीं है जब तहसील में तहसील दिवस के समय कर्मचारी आराम फरमाते या मोबाइल में गेम खेलने या वीडियो देखते पहले भी नजर आ चुके हैं। इससे यह सब जाहिर होता है कि कर्मचारियों के अपने अधिकारियों से कोई भी डर नहीं है। तहसील दिवस सिर्फ मजाक बनकर रह गया।