दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची तेजस एक्सप्रेस, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 03:02 PM (IST)

लखनऊः हाई स्पीड ट्रेन तेजस शनिवार देर रात उन्नाव के गंगाघाट रेलवे क्रासिंग पर हादसे का शिकार होने से बच गई। सिग्नल होने पर क्रासिंग के बंद फाटक के नीचे निकल रहा युवक गिर पड़ा और बाइक किनारे छोड़कर भाग निकला। ट्रैक किनारे बाइक देखकर लोको पायलट ने तेजस एक्सप्रेस की रफ्तार कम कर दी।

इस तरह पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया वरना यदि बाइक से तेज रफ्तार ट्रेन टकराती तो कोच में यात्रियों को खतरा हो सकता था। शनिवार रात करीब 11 बजे कानपुर से लखनऊ जा रही तेजस एक्सप्रेस को गुजारने के लिए गंगाघाट क्रासिंग पर थ्रू सिग्नल था।

गंगा पुल से आधी ट्रेन गुजर चुकी थी। इस बीच क्रासिंग के फाटक के नीचे से बाइक सवार निकल रहा था। इस पर लोको पायलट ने हॉर्न देकर अलटर् किया। ट्रेन को आता देख हड़बड़ाहट में युवक गिर पड़ा और पटरी के किनारे ही बाइक छोड़ कर भाग निकला। ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी जिससे बड़ा हादसा टल गया।


 

Tamanna Bhardwaj