देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस आज से अगले आदेश तक बंद, जानिए, बड़ी वजह?

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 12:39 PM (IST)

लखनऊ: देश की पहली कारपोरेट ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को आज यानि सोमवार से अगले आदेश तक के लिये बंद कर दिया गया है। इसकी बड़ी वजह रोज हो रहे लाखों का घाटा बताया जा रहा है।  

तेजस का संचालन आईआरसीटीसी के जिम्मे था। रेलवे सूत्रों ने आज यहां कहा कि किराया के ज्यादा होने पर यात्री इस ट्रेन से टिकट बुक नहीं करा रहे हैं। इससे आईआरसीटीसी को रोज का लाखों में घाटे का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों के अभाव में इसे बंद कर दिया गया है। तेजस का संचालन पिछले साल चार अक्टूबर को शुरू किया गया था। दीपावली पर भी तेजस में सीटें खाली रहीं।

Umakant yadav