इस लापरवाही से कटी टेलीफोन महकमें की बिजली, अधिकारियों के उड़े होश

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2017 - 12:03 PM (IST)

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बकाया बिजली बिल अदा न करने पर बिजली विभाग ने टेलीफोन महकमें का कनेक्शन काट दिया। वहीं बिजली कट होने से अधिकारियों के होश उड़ गए।

जानकारी के मुताबिक साल 2013 से अब तक टेलीफोन विभाग ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था। करीब सवा करोड़ रुपया बकाया हो जाने पर बिजली विभाग ने कई बार नोटिस जारी करते हुए बकाया अदा करने को लिखा, लेकिन लापरवाह अधिकारियों ने बकाया अदा नहीं किया।

टेलीफोन महकमा कुछ बिल अदा करता रहा, लेकिन एक फेज का बिल अदा न कर पाने से करीब एक करोड़ 20 लाख का बकाया हो गया। सुल्तानपुर और अमेठी दोनों ही जिलों की संचार व्यवस्था खराब हो गई। इससे घबराए दूरसंचार महाप्रबंधक ने जिलाधिकारी से 1 महीने का समय देते हुए बिजली बहाल कराने की गुजारिश की है।