बारिश से जुड़े हादसों में गई दस और की जान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 12:19 PM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वर्षा के कारण हुए हादसों में बीते चौबीस घंटे के दौरान दस और लोगों की जान चली गई। राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रहा। 

राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि सुल्तानपुर में तीन लोगों की मौत हुई । बहराइच और मैनपुरी में दो दो तथा गोरखपुर, उन्नाव और रामपुर में एक एक व्यक्ति ने जान गंवाई। कार्यालय के मुताबिक मकान ढहने सहित ऐसी ही अलग अलग घटनाओं में 11 अन्य घायल भी हुए हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम पानी बरसा। यही हाल पश्चिमी क्षेत्र का भी रहा। सबसे अधिक छह सेंटीमीटर पानी फरीदपुर में बरसा। भिनगा, नानपारा, अयोध्या में पांच पांच, बिजनौर में चार, बृजघाट, कर्तिनयाघाट, पूरनपुर, नकुर, बहेरी, नगीना, सहारनपुर और ठाकुरद्वारा में तीन तीन सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। 

विभाग ने आगाह किया है कि पूर्वी जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का अनुमान है । सई, शारदा, घाघरा सहित कई बडी नदियां रायबरेली, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अयोध्या और बलिया में खतरे के निशान से उपर बह रही हैं।  

Ruby