मुजफ्फरनगर में दो संप्रदायों के बीच झगड़े के बाद तनाव, 8 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 04:07 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र के पुरबालियान गांव में शुक्रवार को मामूली बात को लेकर दो सांप्रदायिक के बीच हुए संघर्ष के बाद अभी भी इलाके में तनाव बरकरार है।

पुलिस ने इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार शाम स्थानीय सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान पुरबालियान गांव पहुंचे और पीड़ितों का दर्द सुना। गांव के मंदिर पर हुई पंचायत में बालियान ने लोगों से गांव में शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

गौरतलब है कि पुरबालियान गांव में सुमित और शमशेर के पक्ष के बीच बच्चों में विवाद हो गया था। इस बात को लेकर दोनों संप्रदायों के पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के घर पर हथियार लेकर हमला कर दिया था। इस घटना में छह लोग घायल हुए थे।  इस मामले में सुमित ने 22 लोगों को नामजद किया था। पुलिस अबतक आठ आरोपियों को गिरतार कर चुकी है। तनाव को देखते हुए वहां पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं

Tamanna Bhardwaj