भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई की हत्या के बाद सहारनपुर में तनाव, इंटरनेट सेवा बंद

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 05:28 PM (IST)

सहरानपुरः भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई की हत्या के बाद सहारनपुर में तनावपूर्ण स्थिति हो गई है। तनाव को देखते हुए डीएम पीके पांडेय ने जिले में मोबाइल इंटेरनेट सेवाएं अग्रिम आदेश तक बंद कर दी है। साथ ही मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।

बता दें कि, महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि, गोली कैसे लगी या किसने मारी इसका पता अभी नहीं चल सका है।

सचिन वालिया के परिजनों ने जिला अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि सचिन को प्रशासन ने मरवाया है। इसके बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का भी विरोध किया, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा।

Deepika Rajput