BSP की मांग, विधान परिषद की सदस्यता से सिद्दीकी को किया जाए अयोग्य घोषित

punjabkesari.in Thursday, Mar 01, 2018 - 12:57 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी की विधान परिषद सदस्यता को लेकर बसपा ने बड़ी मांग की है। बसपा ने विधान परिषद सभापति से अपील की है कि सिद्दीकी को परिषद की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया जाए।

बसपा कार्यालय द्वारा जारी किया गया बयान 
बसपा कार्यालय द्वारा जारी बयान में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और परिषद में पार्टी नेता सुनील कुमार चित्तौड़ ने कहा कि सिद्दीकी बसपा की ओर से विधान परिषद के सदस्य 23 जनवरी, 2015 को निर्वाचित हुए थे। बसपा पार्टी उनका मूल राजनीतिक दल था, लेकिन सिद्दीकी ने 22 फरवरी, 2018 को औपचारिक रूप से अपना मूल त्याग कर अन्य राजनीतिक दल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सिद्दीकी का उपरोक्त आचरण विधिक एवं संवैधानिक रूप से मूल राजनीतिक दल की सदस्यता छोड़ने की बात सिद्ध करता है। उनका यह कृत्य संविधान की दसवीं अनुसूची के विपरीत है। अतः 22 फरवरी से नसीमुद्दीन सिद्दीकी को प्रदेश विधान परिषद की सदस्यता से अयोग्य माना जाए।