पीलीभीत में नरभक्षी बाघ का आतंक जारीः 48 घंटों में 2 को बनाया निवाला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 10:58 AM (IST)

पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पिछले 2 महीने से एक आदमखोर बाघ का आतंक जारी है। यहां बीते 2 दिनों में बाघ ने दो लोगों को अपना निवाला बना लिया है। वहीं इस बाघ को पकड़ने में वन विभाग की लाख कोशिशें भी नाकाम साबित हो रही है। अभी पिछले दिनों ही वन विभाग की टीम ने 48 घंटे से ज्यादा का ऑपरेशन चलाया था, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है।

आज सुबह जाहानाबाद इलाके के अडोली गांव में तस्लीम (28 वर्ष) अपने खेत में फसल देखने गया था। तभी अचानक बाघ ने हमला कर तस्लीम को निवाला बना लिया। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने ट्रेंक्यूलाइज करने के लिए पवनकली और गंगाकाली हथिनियों को बुलाया, लेकिन शाम होने की वजह से बाघ को पकड़ पाने में विफल रहे।

बता दें कि बीते दिन इसी इलाके के ग्राम सरेन्दा पट्टी में खेत पर गए किसान शमशुल (35 वर्ष) को बाघ ने निवाला बना डाला। दो दिन में हुई 2 वारदातों के बाद बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

इस संबंध में वन संरक्षक वीके सिह का कहना है कि जिला बरेली, शाहजहांपुर व बदायू से 15 सदस्यीय टीम को पीलीभीत बुलाया गया है। इस टीम की मदद से बाघ को पकड़ने की कवायद एक बार फिर शुरु की जाएगी।