पारा में दबंगों का आतंक: पहले दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, फिर आधी रात फायरिंग से थर्राया इलाका, 35 आरोपियों पर केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 01:10 AM (IST)

Lucknow News: राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में बीती रात असलहाधारी दबंगों ने उत्पात मचा दिया। जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों की बेरहमी से पिटाई की गई और इसके बाद आरोपियों ने खुलेआम फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। घटना के दौरान बीच-बचाव करने पहुंची महिलाओं से भी अभद्रता की गई। स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी को असलहे समेत पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हालांकि, पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी से मिलीभगत कर कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया। फायरिंग और असलहा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना को 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। पीड़ित परिवार ने पुलिस के रवैये से नाराज होकर संयुक्त पुलिस आयुक्त (JCP) से न्याय की गुहार लगाई।पीड़ित की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अंततः 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

विवादित जमीन पर कब्जे की कोशिश
गौरतलब है कि आलमनगर के मुराऊ टोला निवासी नरेश कुमार मौर्या का पारा में जमीन विवाद चल रहा है। पुलिस ने बताया कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि मीरा देवी, उनके बेटे आकाश व उमाशंकर समेत अन्य लोगों ने फर्जी विक्रय विलेख बनवाकर देर रात करीब 12:30 बजे जेसीबी और कई गाड़ियों के साथ विवादित जमीन पर कब्जे की कोशिश की।

हमलावरों की पहचान में जुटी पुलिस
आरोप है कि असलहों से लैस विपक्षियों ने उनके भतीजे विपिन मौर्या व हर्षित मौर्या पर फायर किया। मारपीट के दौरान महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। महिलाओं का कहना है कि हमलावरों ने उन्हें जमीन पर गिराकर कपड़े फाड़े और गालियां दीं। शोर मचने पर एक अज्ञात व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के जरिये हमलावरों की पहचान की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static