महाकुंभ 2019: आतंकी अलर्ट और फर्जी बाबाओं पर नकेल कसने के लिए अखाड़ा परिषद जारी करेगा आई कार्ड

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 10:01 AM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में अगले वर्ष यानी 2019 में लगने वाले कुंभ मेले में वही साधु-संत प्रवेश कर पाएंगे जिनके पास आधिकारिक परिचय पत्र यानी आई कार्ड उपलब्ध होगा। दरअसल कुंभ मेले को लेकर आतंकी अलर्ट जारी किया गया है कि कुंभ मेले के दौरान आतंकवादी साधु के वेश में आ सकते हैं। इसे देखते हुए अब देश के सभी 13 अखाड़ों ने सुरक्षा के मद्देनजर अपने सभी साधु-संतों का आई कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से हर अखाड़े द्वारा यह आई कार्ड जारी किया जा रहा है। बगैर आई कार्ड के अखाड़ों में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आई कार्ड जारी करने से कुंभ में फर्जी बाबाओं को आने से रोकने व संदिग्ध लोगों के साधु वेश में आने पर भी रोक लगाई जा सकेगी। अखाड़े के मुख्य द्वार पर भी आई कार्ड देखने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

Anil Kapoor