शहीद की पत्नी ने कहा- देश के दुश्मनों के खात्मे के लिए मैं तैयार हूं

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2016 - 08:43 AM (IST)

गाजीपुर: पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर भारतीय सेना के जवानों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ ‘सर्जिकल स्ट्राइक आपरेशन‘ में 30 से अधिक आतंकवादियों के मार गिराए जाने पर उरी में हुए शहीद हरेन्द्र यादव की पत्नी निर्मला ने कहा अब कलेजे को ठंडक मिली है।

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के देवपुर गांव निवासी शहीद हरेंद्र यादव की पत्नी निर्मला यादव ने कहा कि सेना के इस अभियान से कलेजे को ठंडक मिली है। आतंकवाद के खात्मे की लड़ाई लड़ने के लिए मुझे भी सीमा पर जाना पड़े तो मैं भी वहां जाने को तैयार हूं।

निर्मला ने कहा कि पति को मैंने देश की रक्षा के लिए न्यौछावार कर दिया है और मेरे दोनों बेटे भी देश की सुरक्षा के लिए सेना को समर्पित हैं। शहीद हरेन्द्र के वृद्ध पिता केदार यादव ने कहा आज की घटना ने कलेजे को ठंडक दी है, लेकिन आतंकवाद के खात्मे तक यह अभियान जारी रहना चाहिए। हरेन्द्र का छोटा भाई नागेंद्र यादव ने भी सेना की इस कार्रवाई पर प्रसन्नता व्यक्त की है।