स्वास्थ्य केंद्र के आसपास टेस्टिंग किट व PPE किट मिलने से मचा हड़कंप, लोगों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 12:19 PM (IST)

उन्नावः उन्नाव में मोती नगर स्थित नागरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर यूज की हुई पीपीई किट व कोरोना टेस्टिंग सैम्पल किट पड़ी हुई मिली। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ही फेंक कर चले गए। वहीं स्वास्थ्य केंद के आसपास के रहने वाले लोगों ने इस पर एतराज जताते हुए हंगामा किया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले शांत कराया और लोगों को उनके घर पहुंचाया।
PunjabKesari
बता दें कि स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टेस्ट हुए था, जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी टेस्टिंग किट वही छोड़ कर चले गए। वहीं इस पुरे मामले पर डीएम ने बताया की टेस्टिंग सेंटर को आबादी के बीच से हटा कर शहर के दूर खुले स्थान पर करा दिया गया है। वहीं इस मामले में जिसने भी लापरवाही की है उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
PunjabKesari
वहीं स्थानीय महिला नीलम शुक्ला का कहना है कि पॉलिथीन में किटस भरी पड़ी है और हम लोगों के छोटे-छोटे बच्चे हैं। हम लोग बाहर निकलते हैं और भी लोग रहते हैं तो संक्रमण फैलने का डर रहता है। यहां पर पॉलिथीन रखना अच्छी बात नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static