TET पास अभ्यर्थी ने पेड़ पर चढ़ लगाई गुहार, कई घंटों की मशक्कत के बाद प्रशासन ने नीचे उतारा

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 03:02 PM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर पिछले कई हफ्तों से प्रदर्शन कर रहे 2011 बैच के बीएडी टीईटी पास अभ्यर्थियों का गुरुवार सब्र का बांध टूट गया है। वहीं पर्दशन कर रहे अभ्यर्थियों में से एक अभ्यर्थी अधिक कर्ज होने के चलते धरना स्थल पर स्थित पेड़ पर चढ़ गया और जान देने की बात करने लगा। पेड़ पर चढ़ने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कप मच गया।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर चढ़े युवक को काफी देर उतरने का प्रयास किया लेकिन पुलिस नाकाम रही कई घंटों की मशक्कत बाद पेड़ पर चढ़े यूवक को किसी तरह समझा बुझा कर मांगे जल्द पूरी होने के अाश्वासन के बाद पेड़ पर चढ़े यूवक को नीचे उतरा गया। 

पीड़ित की मानें तो सब से उसका संयोजन रद्द हो गया है तब से वह परेशान चल रहा है। क्योंकि उसने अपने परिवार के इलाज करने के लिए बैंक से 7 लाख का लोन ले लिया था। जिसकी अब वह एएमआई तक वह अब चुकाने मे असमर्थ है। उसे जो भत्ता मिलता है उसमे उसके परिवार का खर्च चलना बहुत मुश्किल है। साथ ही पीड़ित ने बताया की कर्ज होने के चलते उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जिसके चलते वह पेड़ पर चढ़ गया था। 


 

Tamanna Bhardwaj