17 अगस्त से शुरू होगा UP विधानसभा का ''मानसून सत्र'', 18 को पेश होगा चालू वित्तीय वर्ष का अनुपूरक बजट

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 04:30 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 17 अगस्त से यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। बता दें कि मानसून सत्र 24 अगस्त तक चलेगा। वहीं 18 को चालू वित्तीय वर्ष का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। विधानसभा सत्र में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले का यह अंतिम सत्र होगा। हालांकि सरकार के लिए ये आसान नहीं होगा, क्योंकि विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। पंचायत चुनाव और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। 

यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के संशोधित कार्यक्रम को अपनी स्वीकृति दे दी है।  24 अगस्त तक चलने वाले कुल 7 दिन के इस सत्र में 4 दिन अवकाश रहेगा। यानी सिर्फ तीन दिन ही विधान भवन में चर्चा होगी। पहले जारी कार्यक्रम में अनुपूरक बजट 20 अगस्त को पेश किया जाना था। प्रदेश में 20 अगस्त को मोहर्रम का अवकाश हो जाने के कारण अब अनुपूरक बजट 18 अगस्त को प्रस्तुत किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static