कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बेतुका बयान, कहा- मार्च तक पड़ती हैं ठंड, मिल जाएगा स्वेटर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 01:54 PM (IST)

देवरिया: सरकारी स्कूलों में बच्चाें के स्वेटर वितरण में हाे रही देरी पर सियासत तेज हाे गई है। वहीं मंगलवार को योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने देवरिया में बच्चों के स्वेटर के सवाल पर बेतुका बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में मार्च तक ठंड पड़ती हैं और जल्द ही सभी बच्चों को स्वेटर मिल जाएगा।

बता दें कि देवरिया जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहां का पारा 4 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं इस हाड़ कंपाती ठंड में बच्चे स्कूल जाने को मजबूर है, लेकिन दिसंबर का महीने आ गया लेकिन स्कूली बच्चों को आजतक स्वेटर वितरण नहीं हो पाया है। वहीं ऐसे में मंत्री का ये बेतुका बयान इलाके में चर्चा का केंद्र बिंदू बना हुआ है।

गौरतलब है कि अभी हाल में योगी ने अफसरों को निर्देश दिया था कि 30 दिनों के अंदर स्वेटर वितरण का काम पूरा कराएं। अगर एेसा नहीं किया तो लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर एक्शन लिया जाएगा।