कानपुर ट्रैक्टर कांड: आरोपी ने कबूला नशे में होने की बात, बोला- प्रसाद के रूप में ली थी शराब

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 04:01 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के साढ़ थाना क्षेत्र में भदेउना गांव के पास बीते दिनों सवारियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में गिर जाने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के मुख्य आरोपी ड्राइवर राजू को पुलिस ने बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने आरोपी राजू से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने शराब पीने की बात कबूल कर ली।
PunjabKesari

रास्ते में गाड़ी रोककर पिया शराब
कानपुर ट्रैक्टर कांड का आरोपी राजू बोला, 'चन्द्रिका मैया गए वहां मुंडन हुआ,वहां पर प्रसाद के रूप में दारू बटी थी। मैंने प्रसाद के रूप में पी लिया था। जब वहां से चला और शराब पीने की तलब लगी और फिर मैंने रास्ते में गाड़ी रोककर एक क्वार्टर और ले लिया, उसके बाद मैंने गाड़ी रास्ते में रोककर शराब पिया फिर मैं नशे के झोंक में जान ही नहीं पाया की गाड़ी सड़क से उतरकर कब गड्ढे में चली गई और ये हादसा हो गया। इस हादसे में महिलाओं-मासूम बच्चों समेत 26 लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए थे। सबसे दर्दनाक बात यह थी कि राजू की लापरवाही के चलते खुद उसकी मां और बेटी की भी मौत हो गई थी जबकि उसकी पत्नी उसका वह बेटा जिस को मुंडन कराने गया था, वह अभी भी हॉस्पिटल में हैं। पुलिस के मुताबिक, राजू के खिलाफ उसके गांव के ही प्रीति निषाद ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि वह दारू पी रहा था, उसको रोका गया फिर भी नहीं माना।
PunjabKesari

दुर्घटना के बाद राजू हो गया ता फरार

बताया जा रहा है कि आरोपी राजू के साथ ट्राली में प्रीति भी सवार थी। वह किसी तरह बच गई। राजू के साथ तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। राजू की गिरफ्तारी की सूचना पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करके दिया है। उसे बुधवार की रात को साढ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। दुर्घटना के बाद राजू फरार हो गया था।

PunjabKesari

मां और बेटी के दाह संस्कार शामिल नहीं हुआ राजू
बता दें कि घटना के बाद राजू पुलिस से बचने के लिए फरारी काट रहा था। जिसकी वजह से वह अपने मां और बेटी के दाह संस्कार में भी नहीं शामिल हुआ था। यहां तक उसका बेटा और पत्नी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, उनको देखने तक नहीं गया था। 2 दिन बाद पुलिस ने प्रीति की तरफ से थाने में एफआईआर दर्ज की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static