अखाड़ा परिषद ने RSS प्रमुख के बयान का किया समर्थन,  कहा- अभी भी वक्त है ईसाई और मुसलमान कर लें घर वापसी

punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 10:29 PM (IST)

प्रयागराज: साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि यह बात सही है कि देश में रहने वाले हिन्दुओं के साथ ही मुसलमानों और ईसाइयों का डीएनए एक ही है। कुछ लोगों ने लालच और दबाव में हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम और क्रिश्चियन धर्म अपना लिया था। उन्होंने कहा है कि भारत में रहने वाले सभी मुसलमानों और ईसाइयों के पूर्वज पहले हिंदू ही थे। वहीं मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान का भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा है गाय हमारी माता है और हमेशा रहेगी। लेकिन इसके बावजूद गौ हत्या के नाम पर मॉब लिंचिंग कतई करना सही नहीं है।

महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद यह कोशिश कर रहा है देश में रहने वाले ईसाइयों और मुसलमानों को भी हिंदुत्व की विचारधारा से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने उचित ही कहा है कि किसी मुसलमान को देश छोड़ने के लिए कहना ग़लत है। महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि देश में रहने वाले मुसलमानों और ईसाइयों के पूर्वज भी हिन्दू ही थे। इसलिए अखाड़ा परिषद उनके घर वापसी की भी कोशिश कर रहा है। उन्होंने मुसलमानों और ईसाइयों से अपील की है कि सभी लोग अपने पुराने धर्म में लौट आएं और सभी का समावेश हो। यह देश की एकता और अखंडता के लिए उचित रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static