केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह का बड़ा बयान, कहा- मुस्लिमों के पूर्वज हैं भगवान राम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 12:04 PM (IST)

बागपतः अयोध्या विवाद भारत में एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है। मामला सुप्रीम कोर्ट में विचारधीन है, लेकिन फिर भी इस पर राजनेताओं की बयानबाजी लगातार चल रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि भगवान राम मुस्लिमों के पूर्वज हैं। सत्यपाल सिंह ने कहा कि राम मंदिर कोई चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि लोगों के दिलों से जुड़ा मुद्दा है। लोग चाहते हैं कि राम मंदिर का निर्माण हो, लेकिन महज मुट्ठी भर लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

सपा-बसपा गठबंधन पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो लोग गठबंधन बना रहे हैं, उनका अस्तित्व खतरे में है। ऐसे लोगों का गठबंधन, कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा, भानुमती ने कुनबा जोड़ा जैसा है। इस गठबंधन में शामिल लोग चोर-चोर मौसेरे भाई हैं। अपना अस्तित्व बचाने न के लिए ये लोग दौड़ रहे हैं।

बता दें कि डॉ. सत्यपाल सिंह बागपत से सांसद हैं और यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने उक्त बातें कहीं।
 

Tamanna Bhardwaj