यूपीः ''सरदार पटेल की जयंती'' पर हर जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित करेगी सपा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2019 - 04:16 PM (IST)

बलियाः समाजवादी पार्टी (सपा) भाजपा के 'छल प्रपंच' की असलियत बताने के लिये गुरुवार को 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पहली बार उत्तर प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने बुधवार को अपने आवास पर संवाददाताओं को बताया कि सपा राज्य मुख्यालय पर सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करती रही है, लेकिन इस दफा पहली बार सभी जिला मुख्यालयों पर पटेल जयंती का आयोजन किया जाएगा।

राज्य विधानसभा में सपा और विपक्ष के नेता चौधरी ने एक सवाल पर कहा कि सपा इसलिए यह कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है ताकि आम लोग भाजपा के छल प्रपंच से गुमराह न हो सकें। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार पटेल की विचारधारा से कोई सरोकार या जुड़ाव नहीं है।

भाजपा केवल वोट बैंक के लिये यह कर रही है। चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के अग्रिम पंक्ति के इन नेताओं ने देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित किया जबकि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों के बजाय तानाशाही को बढ़ावा देती है।















 

Tamanna Bhardwaj