भाजपा नेता ने दलित महिला की जमीन पर किया कब्जा, धरने पर बैठी पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 02:57 PM (IST)

मऊ(जाहिद इमाम): प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही बीजेपी के छुट भईया नेताओं की दबंगई शुरू हो गई है। पूरा मामला मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के मानिकपुर अस्ना गांव का है। जहां पर भाजपा नेता राम सजन व प्रधान ने सुनीता नाम की दलित युवती की जमीन को कब्जा कर लिया है। मामले की शिकायत युवती ने अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्याय नहीं मिलने पर युवती ने अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गई।  

अधिकारियों से शिकायत पर भी नहीं हुई सुनवाई-पीड़िता 
पीड़िता सुनीता का कहना है कि ‘‘भाजपा नेता ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है और हमें वहां से भगा दिया है। हमने कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई इसलिए हम धरने पर बैठे हंै। अगर न्याय नहीं मिला तो धरने पर ही बैठे रहेंगे।’’ 

क्या कहते हैं अधिकारी? 
इस मामले को लेकर जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ कहने से साफ इंकार कर दिया। अब देखना दिलचस्प है कि योगीराज में इन छुटभैया नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हो पाएगी या फिर पीड़िता ऐसे ही धरने देकर इंसाफ की गुहार लगाती रहेगी।