खुद को बता रहा थे बीजेपी विधायक के बेटे, पुलिस ने धर दबोचे

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 02:30 PM (IST)

फैजाबादः फैजाबाद पुलिस ने देर रात तीन फर्जी भारतीय जनता पार्टी के विधायक के बेटे को हिरासत में लिया है। आरोपियों ने फैजाबाद जनपद के जिलाधिकारी विवेक कुमार से अनुपशहर के विधायक संजय शर्मा का बेटा बता कर सर्किट हाउस में कमरा बुक करवाया था।

बता दें बीजेपी विधायक संजय शर्मा के नाम पर ताना बना बुनकर पहले तो डीएम विवेक कुमार को फ़ोन पर सर्किट हाउस में रूम बुक करवाया गया। इसके बाद पकडे गए मयंक शर्मा, देवेन्द्र शर्मा और मनोज शर्मा ने सर्किट हाउस पहुंच कर वहां के कर्मचारी से कहा कि उनकी बात जिलाधिकारी से हो चुकी है और उनके नाम पर कमरा बुक है।

कर्मचारी के मुताबिक तीनो फर्जी विधायक बेटो ने यह भी कहा कि तहसीलदार साहब से भी उनकी बात हो गई है। हालांकि कर्मचारी ने उन्हें सर्किट हाउस में कमरा दे दिया।  वही जब इस बात की सुचना पुलिस प्रशाशन को हुई तो उन्होंने सर्किट हाउस में रुके तीनों लोगों की शिनाख्त करवाई तो तीनो फर्जी पाए गए।

जिसके बाद नगर कोतवाल प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर उन तीनो कोतवाली लाकर उनसे पूछताछ की। इतना ही नहीं पुलिस की पूछताछ में उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह तीनो शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा के भतीजे है। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करवाई गई, जिसमें उन्हें दोषी माना गया।

फिलहाल पुलिस प्रशाशन ने तीनो फर्जी विधायक के बेटे मयंक शर्मा देवेन्द्र शर्मा और मनोज शर्मा के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।