शहीद जवान राजेश कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, नम आंखों से दी गई विदाई

punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 03:46 PM (IST)

फतेहपुर: लद्दाख के रेड ईगल डिवीज़न में तैनात सेना के जवान राजेश कुमार का पार्थिव शरीर आज उनके पैतिक गांव पहुंचा। जहां पर उन्हें श्रंद्धांजिलि देने के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान जिले से सांसद और केन्द्रीय मंत्री  साध्वी निरंजन ज्योति व प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री समेत कई नेता गांव में पहुंच कर नम आखों से विदाई दी। इस दौरान कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी, डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी राजेश कुमार सिंह सहित राजनीतिक दलों के लोग मौजूद रहे। सीएम योगी ने शहीद जवान की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शहीद परिजनों को 50 लाख की सहायता धनराशि  और एक नौकरी देने का ऐलान किया है।



बता दें कि शहीद फतेहपुर जिले के अमौली ब्लाक के खदरा गांव के निवासी है। वह अपने पिता के बेटे हैं उनके ऊपर की परिवार की जिम्मेदारी थी। 2003 में राजेश सेना में भर्ती हुए थे। शहीद के दो बेटे हैं। वहीं शहीद के छोटे भाई की हाल ही शादी होने वाली थी। जिसे लेकर राजेश 25 अक्टूबर को घर पर आने वाले थे। परंतु लद्दाख के रेड ईगल इलाके में आतंकियों की गोली का शिकार हो गए जिससे वे शहीद हो गए। 

Content Writer

Ramkesh