उन्नाव में मतदान का बहिष्कार, लोगों ने कहा-विकास कार्य न होने से दुखी

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 01:37 PM (IST)

उन्नावः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। लखीमपुर खीरी के बाद उन्नाव में भी लोगों का द्वारा मतदान बहिष्कार करने का मामला सामने आया है। उन्नाव के बिछिया विकास खंड की ग्राम पंचायत तारगांव के मजरे पकरा पोलिंग बूथ पर नाराज ग्रामीणों ने विकास कार्य न होने से दुखी होकर वोटिंग का बहिष्कार कर दिया।

लोगों का कहना है कि उनके गांव की सड़कों में गड्ढे हैं। चुनाव से पहले उनके गांव में कोई नहीं पहुंचता। उन्होंने विकास कार्य कराने के लिए जनप्रतिनिधि और अफसरों से मांग की, लेकिन उनके गांव की तस्वीर नहीं बदल पाई। अब उन्होंने ठान ली है कि वह इस बार मतदान नहीं करेंगे।

बता दें कि उन्नाव से भाजपा के साक्षी महाराज चुनावी मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से अनु टंडन प्रत्याशी घोषित हैं।

Tamanna Bhardwaj