पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाने जा रही बस का अचानक फेल हुआ ब्रेक, मची अफरातफरी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 07:39 PM (IST)

बिजनौर: जिले के एक पेट्रोल पंप पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब रोडवेज बस डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रही थी। इसी दौरान बस के अचानक ब्रेक फैल हो गए जिसकी वजह से बस पेट्रोल पंप में जा भिड़ी। इस हादसे में पिकअप का ड्राइवर घायल हुआ है। गनीमत ये रही कि बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया हालांकि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बस भिड़ंत की तस्वीरे कैद हो गई है।

वीओ 1-बिजनौर के बैराज रोड पर स्थित पैट्रोल पंप पर शिव भक्तों व सवारी से भरी रोडवेज बस डीजल डलवाने के मकसद से पेट्रोल पंप की ओर रुख कर रही थी कि इसी दौरान अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया। पेट्रोल पंप स्वामी ने पांच लाख रुपए से ज़्यादा के नुकसान होने की बात बयां की है । हालांकि बस में सवार सभी सवारी सुरक्षित है लेकिन पेट्रोल पम्प पर डीसीएम ड्राइवर तेल डलवा रहा था उसको मामूली चोट आई है।

पेट्रोल पंप मैनेजर हेमेंद्र कुमार ने बताया कि हादसा बस के ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है। जिसमें हमारा 4-5 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। पिकअप का ड्राइवर घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static