ठंड का कहर जारीः मौसम में बदलाव होते ही एक बार फिर ट्रेनों के पहियो पर लग गए ब्रेक

punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2018 - 12:19 PM (IST)

आगराः ट्रेनों की रफ़्तार पटरी पर लौट रही थी, लेकिन मौसम में बदलाव होते ही एक बार फिर ट्रेनों के पहियो पर ब्रेक लग गए है। शनिवार को घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य रही, जिसका सीधा असर ट्रेनों पर देखने को मिला। ट्रेने घंटो देरी से स्टेशन पर पहुंची रही है और रेल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

वहीं इस कड़ाके की सर्दी में यात्रियों को पूछताछ केंद्र से भी ट्रेन के आने की सही सूचना उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। जिससे यात्रियों की दिक्कते दोगुनी हो गई है। यात्री अपनी ट्रेन का घंटो इन्तजार करने के लिए मजबूर है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली अप और डाउन ट्रैक की ज्यादातर गाड़ियां 3 से 4 घंटे देरी से चल रही है। वहीं ताजमहल का दीदार करने आगरा आए विदेशी पर्यटक को भी ट्रेनों की देरी से परेशानी झेलने पड़ी।

इतना ही नहीं इस कड़ाके की सर्दी में रेलवे ने रेलयात्रियों को ठंड से बचने के लिए कुछ खास इंतजाम नहीं किए है। जिसके कारण यात्री रेलवे को कोसते नज़र आए।