दुल्हन ने चार दिन तक दबा कर रखी सुहागरात की सच्चाई, मायके पहुंच कर खोला राज... सदमे में चला गया परिवार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 07:45 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के सहजनवा क्षेत्र में एक विवाह विवाद ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। शादी के कुछ ही दिनों बाद नवविवाहिता ने अपने पति के शारीरिक रूप से अक्षम होने का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच लगातार तनातनी बनी हुई है। मामला अब पंचायत से होते हुए पुलिस तक पहुंच गया है, हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष ने आधिकारिक तहरीर नहीं दी है।

नपुंसकता का आरोप
जानकारी के अनुसार, सहजनवा निवासी युवक का विवाह पिछले महीने बेलीपार थाना क्षेत्र की एक युवती से हुआ था। विवाह की सभी रस्में पूरे उत्साह के साथ सम्पन्न हुईं और दुल्हन ससुराल पहुंची। लेकिन सुहागरात के दौरान दुल्हन को अपने पति की शारीरिक अक्षमता का पता चल गया। हालांकि उसने यह बात उसी समय उजागर नहीं की।

मायके पहुंच कर खोला राज
दुल्हन ने चार दिन तक इस मसले को छुपाए रखा, क्योंकि उसके भाई की भी शादी तय थी और उसे मायके जाना जरूरी था। मायके पहुंचते ही उसने बात की जानकारी अपने परिवार वालों को दी, जिससे पूरे परिवार में सदमा फैल गया। हालांकि भाई की शादी निपटने तक उन्होंने भी मामला शांत रखा।

तलाक लेने पर अड़ी दुल्हन
शादी के बाद जब दुल्हन के परिजन युवक के परिवार से मिलने पहुंचे और मुद्दा उठाया तो दोनों पक्षों के बीच पंचायत बैठनी शुरू हुई। एक हफ्ते से चल रही बातचीत में दुल्हन पक्ष तलाक पर अड़ा हुआ है, जबकि दूल्हे का परिवार तलाक देने को तैयार नहीं है। दुल्हन पक्ष ने मौखिक रूप से पुलिस से तलाक में हस्तक्षेप की मांग की है।

जानिए घटना पर क्या बोली पुलिस?
उधर, दूल्हा और उसके परिवार के पुरुष सदस्य घर से गायब बताए जा रहे हैं। सहजनवा पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। SHO महेश चौबे ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में बातचीत कर रहे हैं और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static