दुल्हन के मुंह बोले पिता ने दूल्हे के सामने रखी ऐसी 3 शर्तें, सुनकर दंग रह गए ससुराल वाले और टूट गई शादी…देखें VIDEO

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 08:56 PM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है...जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे...जहां विवाह की सारी रस्में निभाई जा रही थी...ढोल नगाड़े बज रहे थे...जयमाला की रस्म भी अदा हो गई थीं और सात फेरे भी दूल्हा दुल्हन ने ले लिए थे...धीरे-धीरे विदाई का समय आ गया था...तभी अचानक दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इंकार कर दिया...यह सुनकर सभी हैरान हो गए...

बता दें कि तस्वीरों में नजर आने वाला यह शख्स वहीं दूल्हा है जिसकी खुशियां आज दुख में बदल गई है...दूल्हा झांसी जिले के बरुआसागर थानान्तर्गत सिनौरा मोहल्ले में रहने वाला मानवेन्द्र सेन है...मानवेन्द्र की शादी झांसी के गुरसरांय में रहने वाली ज्योति के साथ तय हुई थी...शादी 6 जून को थी...जिसको लेकर मानवेन्द्र के घर में खुशियां मनाई जा रही थी और शादी के गीत भी हो रहे थे....दुल्हन अपने मुंह बोले पिता और बहन के साथ बरुआसागर स्थित मैरिज हॉल में आई थी...जहां शादी की रस्में अदा हो रहीं थी...बारात ढोल नगाड़ों के साथ मैरिज हॉल पहुंची...जहां पर टीका, जयमाला और सात फेरे जैसी सभी रस्में धीरे-धीरे निभाई जा रही थी...अब समय आया विदाई का...विदाई को लेकर जब वर पक्ष तैयारी में लगा हुआ था...तभी अचानक दुल्हन ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया...दरअसल दुल्हन के मुंह बोले पिता ने दूल्हे के पिता के सामने तीन शर्तें रखी...जिसमें पहली शर्त थी कि विदाई के बाद दूल्हा और दुल्हन के बीच किसी भी प्रकार शारीरिक संबंध नहीं बनेगा...दूसरी शर्त थी कि दूल्हन अपनी छोटी बहन को अपने साथ ससुराल ले जाएगी और उसकी बहन उसी के साथ रहेगी...तीसरी शर्त थी कि मुंह बोला पिता कभी भी किसी भी समय घर आ जा सकता हैं...उन्हें कोई भी नहीं रोक सकता है...जब यह तीनों शर्तें दूल्हे के पिता और दूल्हे ने सुनी तो उन्होंने इसे मानने से इंकार कर दिया...बस फिर क्या था कि दुल्हन गुस्से में आ गई और डोली में बैठकर ससुराल जाने की बजाए अपने मुंह बोले पिता के घर चली गई...

वहीं दूल्हा मानवेंद्र और परिजनों का कहना है कि इस मामले से हमारी और हमारे परिवार की छवि धूमिल हुई है और हमारा काफी पैसा भी शादी में खर्चा हो गया है और हम लोगों ने इस पूरे मामले की शिकायत बरुआसागर थाने में की है... बता दें कि दूल्हा पक्ष ने थाने में जाकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है...फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे मामले पर किस तरह की कार्रवाई होगी...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static