CM योगी का बुलडोजर भू माफियाओं पर गरजा, अवैध जमीन पर बने तीन मकान किए गए ध्वस्त

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 03:04 PM (IST)

गाजियाबाद: जिले में मसूरी थाना क्षेत्र के डासना स्थित उस्मान गढ़ी में  सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए अवैध निर्माण पर  बाबा का बुलडोजर फिर गरजा। अवैध जमीन पर बने तीन मकानों को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया । प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो यह मकान करीब 25 साल पहले तालाब की जमीन पर अवैध रूप से बनाये गए थे। कार्रवाई के दौरान एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह गाजियाबाद के एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा,सीओ सदर आकाश पटेल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहें।



एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने बताया कि थाना मसूरी क्षेत्र के डासना स्थित उस्मान गढ़ी कॉलोनी में तालाब की जगह थी। जिस पर भू माफियाओं ने कब्जा कर यहां पर इमारत खड़ी कर दी। लेकिन अब सरकार जल संरक्षण के तहत हर इलाके की तालाब को दोबारा से स्थापित करना चाहती है। जिसके चलते इस इलाके में भी तालाब की जमीन को चिन्हित किया गया तो तालाब की इस जमीन पर चार मकान बने हुए पाए गए। इनमें से तीन मकानों को हटाये जाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। जिसके आधार पर तालाब की जमीन में बने इन तीनों मकानों को तोड़ते हुए तालाब की जमीन को मुक्त कराया गया है। इसके अलावा यहीं एक और अन्य मकान भी है। वह भी तालाब की जमीन पर ही बना हुआ है। उसके लिए भी कार्रवाई जारी है। जल्द ही उस मकान को भी ध्वस्त किया जाएगा और यहां पर तालाब स्थापित किया जाएगा।

Content Writer

Ramkesh