...जब हाइवे पर दौड़ रही बस अचानक बन गई आग का गोला

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 06:55 PM (IST)

ललीतपुरः ललीतपुर के सागर नेशनल हाइवे 44 पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब हाइवे पर दौड़ रही एक बस अचानक आग का गोला बन गई। वहीं इस दौरान बस में बैठी सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई।

बताया जा रहा है कि बरातियों से भरी बस ललितपुर के महरौनी से मध्य प्रदेश के मालथौन वापस लौट रही थी। बस नेशनल हाइवे पर पटउवा गांव के पास पहुंची ही थी कि चलती हुई बस से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। बस में सवार बारातियों में चीखपुकार मच गई। बराती घबराकर बस कूदने लगे। हालांकि हादसे में एक बुजुर्ग बाराती की जलकर मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और ललितपुर पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएमबेग, सीओ सिटी हिमांशू गौरब और कोतवाली प्रभारी निगवेंद्र प्रताप सिंह व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन जब तक बस जलकर पूरी खाक हो चुकी थी। घटना का कारण डीजल का रिसाव होने बताया जा रहा है।

Tamanna Bhardwaj