चोरी की गाड़ी का 2 साल से प्रयोग कर रहा था दारोगा, कटने के लिए भेजी तो खुली पोल

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 12:47 PM (IST)

मथुराः मथुरा के थाना बरसाना की नंदगांव चौकी में प्रभारी कल्याण सिंह को एसएसपी शलभ माथुर ने निलंबित कर दिया है। एसआई कल्याण सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 2017-18 में थाना छाता में तैनाती के दौरान लावारिस हालत में मिली गाड़ी आई 20 को विधिवत रूप से थाना में दाखिल नहीं किया। गाड़ी का उन्होंने निजी प्रयोग किया। जैसे ही थाना छाता से स्थानांतरण हुआ तो उपनिरीक्षक कल्याण सिंह ने उक्त गाड़ी को स्थानीय नागरिक भरत सैनी के पास खड़ा करा दिया।

16 सितंबर को एसआई कल्याण सिंह ने भरत सैनी को इस गाड़ी को कटवाने के लिए हरियाणा के तबड़ू भेजा, लेकिन पलवल में पुलिस चैकिंग के दौरान उक्त कार पकड़ गई, जिसके बाद भरत सैनी ने बताया कि यह गाड़ी उपनिरीक्षक कल्याण सिंह की है, जिसके बाद मथुरा पुलिस के संज्ञान में मामला आया और एसएसपी ने जांच सीओ छाता को दी।

जांच उपरांत सीओ छाता से मिली आख्या के बाद एसएसपी ने उपनिरीक्षक कल्याण सिंह को निलंबित कर दिया और पलवल से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Tamanna Bhardwaj