कासगंज हिंसा के मामले में योगी सरकार का एक्शन, SP सुनील सिंह पर गिरी गाज

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 04:51 PM (IST)

कासगंजः गणतंत्र दिवस के दिन कासगंज में हुई साम्प्रदायिक हिंसा पर अब योगी सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। जिसके चलते सबसे पहले कासगंज के एसपी सुनील कुमार पर गाज गिरी है। योगी सरकार ने एसपी सुनील कुमार की जगह पीयूष श्रीवास्तव को नया एसपी बना दिया है। इसके साथ ही एसपी सुनील कुमार को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मेरठ भेज दिया गया है। 

माना जा रहा है कि रविवार शाम सीएम योगी के साथ गृह विभाग और डीजीपी ओपी सिंह के बीच बैठक हुई थी। जिसमें इस निर्णय पर मुहर लग गई थी। बता दें कि कासगंज के नए एसपी श्रीवास्तव अभी तक पीटीएस मेरठ में तैनात थे। 

वहीं कासगंज साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने कहा कि हिंसा सुनियोजित थी या नहीं इसकी जांच की जा रही है। कासगंज हिंसा की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। जिला स्तर पर आईजी अलीगढ़ ने एसआईटी का गठन किया है। 

उल्लेखनीय है कि सोमवर सुबह राज्यपाल राम नाईक ने भी कासगंज की घटना को उत्तर प्रदेश पर कलंक करार दिया है।