सपा सरकार में वापस होते थे आतंकवादियों के मुकदमे, दलितों को झूठे केस में फंसाती थी सरकार: योगी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 06:30 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे मुकदमे वापस लेने और दलितों को झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोग, दलित समाज के हितैषी नहीं हो सकते हैं। योगी ने बुधवार को यहां स्थित पंचायत सभागार में भाजपा द्वारा आयोजित पाल और बघेल समाज के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकवादियों और दंगाइयों के खिलाफ चल रहे मुकदमे सपा सरकार के दौरान वापस लिये गये। इतना ही नहीं उसी दौरान दलितों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल में डाला गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग दलित समाज के कभी हितैषी नहीं हो सकते हैं। योगी ने कहा कि अब भाजपा सरकार में दलित समाज खुद को पूरी तरह सुरक्षित समझता है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के जनहित की योजनाओं के माध्यम से समाज के हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली ला रही है। कोरोना के दौरान हर व्यक्ति का जीवन बचाने के लिये किये गये प्रयासों को एक नये मॉडल के रूप में पहचान मिली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static