गाजीपुर बॉर्डर बंद होने से रहा जबरदस्त जाम, यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 11:38 AM (IST)

गाजीपुर: पिछले 2 महीनों से चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाजीपुर बॉर्डर बंद रहा और जबरदस्त यातायात जाम लगने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं बृहस्पतिवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गाजियाबाद प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों को बृहस्पतिवार मध्यरात्रि तक यूपी गेट के प्रदर्शनस्थल को खाली करने की चेतावनी दिए जाने के बाद वहां भारी पुलिस बल तैनात रहा। 

बॉर्डर बंद किए जाने के संबंध में दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर पर इस बारे में सूचना साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, '' गाजीपुर बॉर्डर बंद है। राष्ट्रीय राजमार्ग-24, राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ, रोड नंबर 56,57ए, कोंडली, ईडीएम मॉल, अक्षरधाम और निजामुद्दीदन खत्ता से यातायात को मोड़ा गया है। इलाके में और विकास मार्ग पर भारी ट्रैफिक है।'' ट्विटर पर भी कई लोगों ने जाम में पिछले एक से दो घंटे तक फंसे रहने की जानकारी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static