आचार संहिता लागू होते ही हरकत में आया जिला प्रशासन, शुरू किया सफाई अभियान

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 03:30 PM (IST)

प्रयागराज: 2019 के लोकसभा चुनावों का बिगुल बज गया है। 17वीं लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। इसके बाद 23 मई को नतीजे आएंगे। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है।

आचार संहिता लागू होते ही प्रयागराज जिला प्रशासन के आला अधिकारी हरकत में आ गए हैं। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के निर्देश पर शहर के विभिन्न इलाकों में लगी होर्डिग्स-पोस्टर्स को हटाने का काम शुरू हो गया है। सभी टीमों को सख्ती के साथ आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पोस्टर-बैनर को हटाने के अभियान में कही पर भी गड़बड़ी पाई गई तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tamanna Bhardwaj